79वां स्वतंत्रता दिवस जनपद बलिया में बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया

 79वां स्वतंत्रता दिवस जनपद बलिया में बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया


बलिया(राष्ट्र की संपत्ति)

79वां स्वतंत्रता दिवस जनपद बलिया में बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, शिक्षण संस्थानों, पंचायत भवनों तथा कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन किया गया और मिठाई वितरण कर आजादी का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया गया।

तहसील सिकंदरपुर में उप जिलाधिकारी सुनील कुमार ने ध्वजारोहण किया। कोतवाली सिकंदरपुर में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, चौकी सिकंदरपुर में प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुडी पर डॉ. चंदन सिंह बिसेन तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पर डॉ. दिग्विजय सिंह ने ध्वजारोहण किया। शिक्षण संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। जयप्रभा इंटर कॉलेज तिलौली में पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, नवोदय आईटीआई तिलौली में प्रबंधक संतोष कुमार वर्मा, एचकेबीके मेमोरियल पब्लिक स्कूल तिलौली में प्रबंधक मुक्तेश्वर वर्मा, पंचायत भवन खटंगी मठरामगिरी पर ग्राम प्रधान अशोक वर्मा, बलदाऊजी इंटर कॉलेज बघुडी एवं चर्तुभुजनाथ इंटर कॉलेज सिकंदरपुर में ध्वजारोहण उप जिलाधिकारी सुनील कुमार ने किया।

बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम में प्राचार्य डॉ. उदय पासवान, लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल लीलकर में प्रबंधक पंकज राय, इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल लीलकर में प्रबंधक अजय मिश्रा, ज्ञान कुंज अकैडमी बंशी बाजार में प्रबंधक देवेंद्र सिंह तथा आरएसएस गुरुकुल अकैडमी कठघरा बंशी बाजार में प्रबंधक जय प्रताप सिंह ने ध्वज फहराया। जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी विद्यालयों, महाविद्यालयों, पंचायत भवनों और विभिन्न कार्यालयों में राष्ट्रध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रमों के उपरांत सभी स्थानों पर बच्चों और उपस्थित नागरिकों में मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता केवल ऐतिहासिक उपलब्धि नहीं, बल्कि इसे बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है।

Post a Comment

0 Comments