राम नाम में है अपार शक्ति : स्वामी हरिहरानंद

 

राम नाम में है अपार शक्ति : स्वामी हरिहरानंद

सुखपुरा (बलिया)।


राम नाम का जाप समस्त कष्टों से मुक्ति दिलाने वाला है और इसमें संपूर्ण ब्रह्मांड का सार समाया हुआ है। यह विचार सिद्ध संत स्वामी हरिहरानंद महाराज ने गुरुवार को सुखपुरा कस्बे में पं. जनार्दन उपाध्याय के आवास पर आयोजित भजन-कीर्तन कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि "हरिकिर्तन की महिमा अपरम्पार है। इसमें भगवान राम का नाम ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण ब्रह्मांड की ऊर्जा समाहित है। राम नाम के जप से मन शांत होता है, पापों का नाश होता है और अंततः व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है।" उन्होंने बताया कि निरंतर जाप करने से मन को शांति और चित्त को स्थिरता मिलती है, जिससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।

स्वामी हरिहरानंद जी ने कहा कि कलयुग में राम नाम का जाप विशेष फलदायी है। यदि किसी गांव या नगर में चौबीसों घंटे राम नाम का संकीर्तन चलता रहे तो वहां से सभी रोग और संकट स्वतः समाप्त हो जाएंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि हर व्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम 21 बार हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए, जिससे श्री हनुमान जी की कृपा बनी रहे।

इससे पूर्व स्वामी जी द्वारा संकीर्तन का सस्वर गायन भी किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में अमित उपाध्याय, अशोक पाठक, टुन जी पाठक, प्रवीण सिंह, वीर बहादुर सिंह, हरेन्द्र उपाध्याय, अनिल पांडेय, शारदा नन्द सिंह, चितरंजन सिंह, सर्व देव सिंह, मनीष कुमार सिंह, अमित पाल सिंह, पिंटू पांडेय, सोनू उपाध्याय समेत दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments