भगवती डिजिटल लाइब्रेरी' का भव्य शुभारंभ

 

सुखपुरा में डिजिटल युग की ओर एक और कदम, 'माँ भगवती डिजिटल लाइब्रेरी' का भव्य शुभारंभ

सुखपुरा बलिया


शिक्षा के क्षेत्र में एक अभिनव पहल के तहत जीएसएम प्ले कॉन्वेंट स्कूल, सुखपुरा के तत्वावधान में 'माँ भगवती डिजिटल लाइब्रेरी (सेल्फ स्टडी)' का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। यह डिजिटल लाइब्रेरी सुखपुरा चौराहा स्थित विद्यालय परिसर में स्थापित की गई है, जिसका उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख बृजभूषण सिंह (भोला सिंह) ने किया। कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व ओएसडी एवं भाजपा नेता अमरेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख बृजभूषण सिंह ने कहा कि डिजिटल पुस्तकालय पारंपरिक पुस्तकालयों की सीमाओं को तोड़ते हुए ज्ञान की दुनिया को हर कोने तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से अब ई-पुस्तकों, शोधपत्रों, वीडियो और पॉडकास्ट जैसे संसाधनों को कभी भी, कहीं भी एक्सेस किया जा सकता है।

भाजपा नेता अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की पहल शिक्षा के क्षेत्र में नई चेतना लाती है। उन्होंने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा से अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को एक शांत और संसाधनयुक्त वातावरण प्राप्त होगा।

लाइब्रेरी के संस्थापक पंकज गुप्ता ने जानकारी दी कि यह पुस्तकालय अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें फ्री इंटरनेट, वाई-फाई, शुद्ध पेयजल, लड़के-लड़कियों के लिए अलग सुविधाएँ, सीसीटीवी निगरानी, इन्वर्टर बैकअप, लॉकर सुविधा, मैगजीन और अखबारों की उपलब्धता के साथ-साथ पूर्ण वातानुकूलित और शांत अध्ययन कक्ष की व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम के अंत में संस्थापक पंकज गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राम प्रकाश गुप्ता, नितेश सिंह, धर्मेश तिवारी, डॉ. संजय सिंह, चन्दन सिंह, मुन्ना सिंह, कौशल सिंह, अर्जुन चौहान, अशोक यादव, मनीष, धीरज, एस.पी.एन. तिवारी, संजय गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments