इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

 सिकंदरपुर बलिया


क्षेत्र के इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेन्द्र त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता केवल ऐतिहासिक उपलब्धि नहीं, बल्कि इसे बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। विद्यार्थियों से उन्होंने आह्वान किया कि वे देश के विकास में अपनी भूमिका निभाने के लिए सदैव तत्पर रहें।

विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मिश्र ने कहा कि अनुशासन, परिश्रम और शिक्षा के माध्यम से ही सशक्त भारत का निर्माण संभव है। उन्होंने बालक वर्ग के उत्साह और ऊर्जा की सराहना की। अध्यक्ष धनंजय मिश्रा ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षित समाज ही स्वतंत्रता की रक्षा कर सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में ईमानदारी, समर्पण और राष्ट्रभक्ति को सर्वोच्च स्थान देने की प्रेरणा दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविताएं और भाषण प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्रांगण देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी, योगेश तिवारी, ओंकार नाथ मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, रणेंद्र नाथ तिवारी, तनमन राय, नीतीश यादव, अंतोष कुमार सिंह, मिथिलेश यादव, दीपक कुमार, मन्नू पटेल, आदित्य यादव, राकेश गुप्ता, सत्य प्रकाश सिंह, प्रज्वल राय, राजशेखर, दयानंद चौहान, रामानंद यादव, बिंदा गौतम, स्वीटी पाण्डेय, पूनम सिंह, प्रिया वर्मा, नीतू मिश्रा, आंचल दुबे समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments