मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को जागरूक किया गया

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं और बच्चों को जागरूक किया गया

 सिकंदरपुर बलिया

 पुलिस अधीक्षक  जनपद बलिया के आदेश के अनुपालन में मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना सिकन्दर पुर के अन्तर्गत  प्राथमिक swasthya kendra सिकन्दर पुर में म०आ० कल्पना विश्वकर्मा व म०आ ० प्रीति यादव द्वारा गांव की आशा बहू और महिलाओं को उनकी सुरक्षा के संबंध में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया गया तथा बालिकाओं को गुड टच व बैड टच के बारे में बताते हुए समझाया गया बालिकाओ की मदद के लिए उनको 1090/112/181/1076/ 1098/102/108 एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बताकर जागरुक किया गया l


Post a Comment

0 Comments