शिवपुर में कांग्रेस का ‘संविधान बचाओ’ संकल्प, पदाधिकारियों को दिलाई निष्ठा की शपथ
सुखपुरा (बलिया)।
"देश को जोड़ो, नफरत को तोड़ो" के नारे के साथ कांग्रेस पार्टी ने रविवार को ग्राम पंचायत शिवपुरी (बेरुआरबारी ब्लॉक) में एक प्रभावशाली बैठक का आयोजन कर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती लीलावती देवी ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता महाप्रसाद चौबे ने किया।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने सभी पार्टी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई कि वे गांधीवादी सिद्धांतों और कांग्रेस की विचारधारा के अनुरूप पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करेंगे। उन्होंने आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता जातिवाद, सांप्रदायिकता और संविधान विरोधी ताकतों के विरुद्ध एकजुट होकर समाज में भाईचारा, सामाजिक न्याय और समरसता कायम रखने के लिए जुटें।
बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने भाजपा शासनकाल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि देश में नफरत फैलाने और संविधान को कमजोर करने की साजिशें चल रही हैं। ऐसे समय में कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है जो देश को टूटने से बचा सकती है।
कोऑर्डिनेटर श्री जितेन्द्र पाण्डेय ने कहा, “आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस हमेशा से वंचित, शोषित और पीड़ित वर्गों की आवाज रही है, अब जरूरत है उनके हाथ मजबूत करने की।”
जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर पाठक, पूर्व प्रत्याशी पुनीत पाठक, जनार्दन उपाध्याय, अखिलेश कन्नौजिया, सुशील श्रीवास्तव, पार्वती देवी, राजेन्द्र प्रसाद, अभिनव तिवारी 'गोलू' और विजेन्द्र पाण्डेय 'मुखिया जी' ने भी अपने विचार रखे।
बैठक का समापन संकल्प के साथ हुआ कि आने वाले दिनों में गांव-गांव जाकर कांग्रेस की नीति और नीयत से लोगों को जोड़ा जाएगा, ताकि लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत किया जा सके।
0 Comments