सुखपुरा इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

 एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत सुखपुरा इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित


सुखपुरा /बलिया(राष्ट्र की संपत्ति)


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की "हरा भारत, हरा भरा उत्तर प्रदेश" अभियान को गति देने हेतु सुखपुरा इंटर कॉलेज, बलिया में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार सिंह ने किया।



इस अवसर पर "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा फलदार पौधे लगाए गए। साथ ही विद्यार्थियों को घर पर अपनी माँ के साथ पौधा रोपित करने के उद्देश्य से पौधे वितरित भी किए गए। यह पहल विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और भावनात्मक जुड़ाव बढ़ाने की दिशा में सराहनीय कदम साबित हुई।


कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य सिंह तथा वन विभाग के मनियर रेंज के रेंजर विभूति नारायण द्वारा संयुक्त रूप से आम का पौधा लगाकर किया गया। कार्यक्रम में वन दरोगा सुरेन्द्र यादव, अमरनाथ, जवाहर यादव एवं आरक्षी रूपेश कुमार वर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


विद्यालय परिवार की ओर से डॉ. संजय कुमार गुप्ता, विनय कुमार सिंह, अनुराग कुमार सिंह, अंकित कुमार श्रीवास्तव, अजय पाठक, मृत्युंजय कुमार, हनुमंत कुमार समेत अन्य शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण ने सक्रिय सहभागिता निभाई।


विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया तथा समाज में हरियाली बढ़ाने का संदेश दिया।

Post a Comment

0 Comments