खामियाजा भुगतने को रहें तैयार
कैथवली विद्युत उपकेंद्र की लचर व्यवस्था पर पूर्व मंत्री के सख्त तेवर ।
उद्घाटन के साथ ही बिगड़े दो फीडरों को तत्काल बदलवाए नही तो खामियाजा भुगतने को रहें तैयार-उपेन्द्र तिवारी पूर्व मंत्री
बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश
जनपद के फेफना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कैथवली गांव में स्थित विद्युत उपकेंद्र की बिगड़ी व्यवस्था पर क्षेत्रीय उपभोगता और भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए ।इस बात की जानकारी होते ही पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग से सम्पर्क करने की कोशिस किये लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला ।इसके बाद एमडी विद्युत विभाग से सम्पर्क किये और उपकेंद्र की व्यवस्था से अवगत कराएं ।तब जाकर मौके पर सहायक अभियंता और अवर अभियंता पहुँच कर क्षेत्रीय उपभोक्ताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं से बात कर धरना समाप्त कराये ।पूर्व मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि जितने कर्मचारी उपकेंद्र के लिए निर्धारित हैं उसकी तत्काल व्यवस्था कराये ।उद्घाटन के समय से ही खराब दो फीडरों को तत्काल बदले ताकि निर्वाध गति से विद्युत आपूर्ति होती रहे ।जब विभाग के द्वारा फीडरों का भुक्तान किया जा चुका है तो बदलने में हिला हवाली क्यो हो रही है । अगर तत्काल फीडर नही बदला गया तो अंजाम भुगतने के लिए सम्बंधित रहे तैयार ।


0 Comments