खेजुरी में समाधान दिवस पर त्वरित निस्तारण, प्रशासन की तत्परता बनी चर्चा का विषय
बलिया (राष्ट्र की संपत्ति)
खेजुरी थाना परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर सुनील कुमार क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर रजनीश यादव , थानाध्यक्ष दिनेश पाठक सहित राजस्व विभाग के अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे। समाधान दिवस के दौरान कुल 7 प्रार्थना पत्र पुलिस एवं राजस्व विभाग से संबंधित प्राप्त हुए, जिनमें से 6 मामलों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। शेष 1 मामले के समाधान के लिए विशेष टीम मौके पर रवाना की गई।
समाधान दिवस में अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि प्रशासन का उद्देश्य जनता की समस्याओं को तेजी और निष्पक्षता के साथ निपटाना है। क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर ने कहा,
“जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाना ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। हर शिकायत का समाधान समयबद्ध और निष्पक्ष तरीके से होगा।”
थानाध्यक्ष ने बताया,
“हमारी कोशिश है कि जनता को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। आज के 6 मामलों का निस्तारण इसी सोच के तहत तुरंत किया गया है।”
कार्यक्रम के दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी प्रशासन की कार्यशैली की सराहना की। गांव खड्सरा निवासी दिनेश गुप्त ने कहा,
“पहली बार महसूस हुआ कि हमारी बातों को इतनी गंभीरता से सुना गया। अधिकारियों का रवैया काफी सकारात्मक था।”
खेजुरी के अजय कुमार सिंह ने कहा,
“समाधान दिवस का आयोजन वास्तव में जनता के लिए वरदान साबित हो रहा है। उम्मीद है कि बाकी मामलों का भी जल्द निपटारा होगा।”
समाधान दिवस में प्रशासन की तत्परता और जनता के बीच बढ़ते विश्वास ने इस पहल को क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है।
0 Comments