शांति समिति की बैठक, प्रभारी निरीक्षक ने दिए सख्त निर्देश

महावीरी झंडा जुलूस को लेकर शांति समिति की बैठक, प्रभारी निरीक्षक ने दिए सख्त निर्देश

सुखपुरा (बलिया)। कस्बे के ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार शाम थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दूबे ने की।


बैठक में जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने और शांति-सौहार्द को कायम रखने के लिए व्यापक चर्चा की गई। उपस्थित नागरिकों ने जुलूस के मार्ग में पड़ने वाले अतिक्रमण हटाने, जगह-जगह पड़े कूड़े-कचरे, गड्ढों व तारों को साफ करने, रोशनी, पेयजल, एंबुलेंस व मेडिकल टीम की व्यवस्था कराने जैसे सुझाव दिए।

प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दूबे ने कहा कि जुलूस केवल निर्धारित मार्ग से ही निकाला जाएगा। डीजे बजाने और धारदार हथियारों के प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने अपील की कि कोई भी व्यक्ति भड़काऊ भाषण, आपत्तिजनक टिप्पणी या अफवाहें सोशल मीडिया पर साझा न करे। यदि कोई आपत्तिजनक गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

उन्होंने चेतावनी दी कि जुलूस के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में राजेश सिंह, प्रमोद सिंह, पप्पू सिंह, हलचल, शिवशंकर, अशोक पटेल, बसंत सिंह, राजेश्वर सिंह, सर्व देव सिंह समेत कई सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments