संचारी रोग नियंत्रण माह एवं दस्तक कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी में संचारी रोग नियंत्रण माह एवं दस्तक कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ

सिकन्दरपुर बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित "संचारी रोग नियंत्रण माह" एवं "दस्तक अभियान" के तहत आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजधारी सिंह जी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर स्थानीय जनसमुदाय एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. चंदन सिंह विसेन ने की। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि संचारी रोगों जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस, टायफाइड आदि के प्रति लोगों को जागरूक करना और उन्हें इन रोगों से बचाव के उपायों की जानकारी देना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। दस्तक कार्यक्रम के तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगी, बुखार, खांसी, डायरिया आदि के लक्षणों की जांच करेंगी और जरूरत पर बच्चों को प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर डॉ. अनिल सिंह, बीपीएम पीयूष श्रीवास्तव, एआरओ सुषमा यादव, प्रसिद्ध समाजसेवी रामपूजन पांडेय, जितेंद्र यादव, ऋषिकेश तिवारी, अरविंद राय, अयूब ख़ान सहित अनेक विभागीय एवं अंतर्विभागीय अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी और ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सभी ने एकमत से संकल्प लिया कि गांव-गांव तक स्वास्थ्य संबंधी जनजागरूकता फैलाकर संचारी रोगों को नियंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न रोगों से बचाव हेतु प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया और साफ-सफाई के महत्व को रेखांकित किया गया।

अंत में डॉ. चंदन सिंह विसेन ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की।


Post a Comment

0 Comments