कूलर में उतरे करंट से हुई दर्दनाक मौत

कूलर में उतरे करंट से हुई दर्दनाक मौत


बलिया: कूलर में उतरे करंट से हुई दर्दनाक मौत, रसोइया संघ जिलाध्यक्ष के दामाद की गई Self

अमृतपाली में पसरा मातम, तीन साल पहले हुई थी शादी, दो मासूम बच्चों से छिन गया पिता का साया

बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश


शनिवार सुबह की शुरुआत अमृतपाली मोहल्ले में मातम के साए में हुई, जब कूलर में उतरे करंट की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मोतीलाल शर्मा उर्फ सोलंकी (32 वर्ष) नगर कोतवाली क्षेत्र के निवासी थे और रसोइया संघ बलिया की जिलाध्यक्ष रेनू शर्मा के दामाद थे।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को घर में सतईसा का कार्यक्रम संपन्न हुआ था। रात्रि में मोतीलाल छत पर सोए हुए थे। सुबह नीचे उतरकर जैसे ही कूलर चालू कर सोने लगे, उनका पैर अचानक कूलर से छू गया। परिजन कुछ समझ पाते, उससे पहले ही करंट की तेज चपेट ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया। आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी में थे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस हृदयविदारक घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक की शादी तीन साल पहले फेफना थाना क्षेत्र के आराजी माफी सगरपाली निवासी दीक्षा शर्मा से हुई थी। उनके दो छोटे-छोटे बच्चे—एक पुत्र और एक पुत्री—हैं, जिनकी मासूम आंखें अब पिता की वापसी का इंतजार नहीं समझ पाएंगी।

शोक में डूबा मोहल्ला, हर आंख नम
अमृतपाली मोहल्ला में इस हादसे के बाद गम का माहौल है। पड़ोसी और शुभचिंतक स्तब्ध हैं कि एक मामूली दिखने वाला इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कैसे एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ गया

Post a Comment

0 Comments