गंगा में गिरी स्कॉर्पियो, दो युवकों की दर्दनाक मौत
बलिया: गंगा में गिरी स्कॉर्पियो, दो युवकों की दर्दनाक मौत – अर्जुन का शव गाड़ी में, हर्ष का चार किमी दूर मिला
बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो भरौली से लौटते वक्त अचानक अनियंत्रित हुई और सीधा नदी में जा गिरी। चीख-पुकार मचते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही नरही (बलिया) व बक्सर पुलिस सक्रिय हो गई। एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया। घंटों की मशक्कत के बाद रात करीब एक बजे स्कॉर्पियो को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया, जिसमें अर्जुन का शव अंदर ही मिला।
चौंकाने वाली बात यह रही कि स्कॉर्पियो के दोनों एयरबैग खुले थे, जिससे साफ है कि टक्कर काफी जोरदार थी। हादसे में पुल की रेलिंग का एक बड़ा हिस्सा टूट गया है, जिसे देख कर दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि गाड़ी में और कोई सवार था या नहीं। एनडीआरएफ की टीम ने सघन खोजबीन की, लेकिन दो से अधिक लोगों की उपस्थिति की कोई पुष्टि नहीं हो सकी।
यह हादसा न सिर्फ पुल की जर्जर स्थिति और रफ्तार की लापरवाही की चेतावनी देता है, बल्कि दो नौजवानों की असमय मौत की मर्मांतक कहानी भी कहता है।
0 Comments