हिटवेव से जन जीवन प्रभावित

 हिटवेव से जन जीवन प्रभावित।


सिकन्दरपुर (बलिया) आजमगढ़

 सूर्य की किरणों व धूप की तपिस में आमजन का जीवन बेहाल है,सुबह 9:00 से शाम के 5:00 तक सूरज की किरणों  ने जनजीवन को तबाह कर रखा है। हीट वेव से बुजुर्ग और बच्चों पर इसका बुराअसर देखने को मिल रहा है अस्पताल में हीट वेव के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है अस्पतालों में इसके लिए उचित व्यवस्था की गई है वाटर कूलर ठंडा पानी की उपलब्धता ओआरएस और दवाईयो की उपलब्धता सुनिश्चित किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर के अधीक्षक दिग्विजय कुमार ने कहा कि हीट वेव से बचाव के लिए स्वास्थ्य बुलेटिन जारी हुआ है अगर बहुत  आवश्यक ना हो तो  बाहर न निकले अगर बाहर निकले तो सिरपर टोपिया, तौलिया रखें ,ज्यादा से ज्यादा पानी पिए , नींबू पानी नमक ,चीनी,डालकर घर में भी घोल बनाकर पी सकते हैं।अगर शरीर मे बेचैनी हो,तेज बुखार हो,चक्कर आये तो आप ठंडे पानी से स्न्नान करे।और तत्काल अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में डॉक्टर से सम्पर्क करें।

Post a Comment

0 Comments