बीस हजार रूपया घूस लेते सीएचसी अधीक्षक डा वेंकटेश मौआर गिरफ़्तार
बलिया(राष्ट्र की संपत्ति)
सीएचसी बांसडीह पर वाराणसी से आयी 14 सदस्यों की बिजिलेंस टीम का छापा । बीस हजार रूपया घूस लेते सीएचसी अधीक्षक डा वेंकटेश मौआर गिरफ़्तार। जन औषधि केन्द्र बांसडीह संचालक अजय तिवारी से प्रतिमाह बीस हजार रूपया मांग रहें थे। संचालक ने एक दो माह दिया लेकिन बिक्री कम होने से देने से इंकार कर रहें थे। अस्पताल परिसर में ही चलता हैं जन औषधि केन्द्र। विजिलेंस टीम के सीनियर निरीक्षक धमेंद्र तिवारी ने बताया कि ओपीडी में बीस हजार घूस लेते चिकित्सा अधीक्षक को गिरफ्तार कर वाराणसी ले जाया जा रहा है।
0 Comments