दूध का टैंकर निकला ‘शराब एक्सप्रेस’, मऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की अवैध शराब जब्त
तस्करों की चालाकी और पुलिस की चतुराई के बीच ये मामला बताता है कि कानून से बच निकलना अब आसान नहीं। चाहे दूध के टैंकर में ही क्यों न छिपा हो नशे का जहर।
मऊ आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश
शुक्रवार को मऊ पुलिस ने गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग पर चेकिंग अभियान के दौरान एक दूध के टैंकर को रोका। पहली नजर में टैंकर बिल्कुल सामान्य लग रहा था—जैसे रोजाना डेयरी से दूध लेकर निकलते हैं। लेकिन जब पुलिस ने बारीकी से जांच की तो दूध की जगह टैंकर से निकले देशी शराब के 173 कार्टन और व्हिस्की के आठ कार्टन! इस पूरी खेप की कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।
"मऊ पुलिस की ये बड़ी सफलता है," एसपी एलामारन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया। उन्होंने कहा कि शराब को टैंकर के अंदर एक संशोधित गुप्त चैम्बर में छिपाया गया था। यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी और हरूआ के पास जब्त की गई शराब को गाजीपुर से लाया गया था।
गौरतलब है कि मऊ जिला बिहार सीमा के पास है और वहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। बिहार में शराबबंदी है, जिससे शराब तस्करी का धंधा काफी फल-फूल रहा है।
एसपी ने आगे बताया, “पाउच पर लगे बारकोड को स्कैन करने पर पुष्टि हुई कि शराब गाजीपुर की दुकानों से खरीदी गई थी। बाहर से टैंकर दूध का लग रहा था, लेकिन अंदर छिपा था एक संपूर्ण 'मिनी गोदाम'।”
इस मामले में पुलिस ने बिहार के बक्सर जिले के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
0 Comments