स्कूल चलो अभियान

स्कूल चलो अभियान का मुख्य उद्देश्य कोई भी बच्चा स्कूली शिक्षा से वंचित न रहने पाए

 स्कूल चलो अभियान

प्रतापगढ़

स्कूल चलो अभियान उत्तर प्रदेश सरकार का बच्चों को स्कूल से जोड़ने का सतत प्रयास है इस कार्यक्रम के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक तथा अध्यापिका नवीन शैक्षिक सत्र प्रारंभ होते ही गांव गांव जाकर बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करते हैं तथा बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करते हैं यह योजना पूरे देश में लागू की गई है इस अभियान के अंतर्गत 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य रखा गया है भारत के संविधान में 6 से 14 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का मौलिक अधिकार प्रदान किया गया है जिसको प्राप्त करने के लिए बच्चों को अधिकाधिक नामांकन के लिए प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से "स्कूल चलो अभियान" का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जाता रहा है बच्चों को स्कूल तक जोड़ने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करके शत-प्रतिशत नामांकन दर बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है जिन जिलों की साक्षरता दर कम है उन जिलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है "स्कूल चलो अभियान" उत्तर प्रदेश सरकार का बच्चों को प्रेरित करने वाला बड़ा कार्यक्रम है इस अभियान के तहत अभिभावकों को बताया जाता है कि निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ मुफ्त दो जोड़ी यूनिफॉर्म ,स्वेटर ,बैग ,जूता मोजा ,बच्चों को मुहैया कराया जाता है स्वादिष्ट मीनू के अनुसार ताजा पका पकाया भोजन के साथ फल और दूध की भी व्यवस्था दी जाती है इसलिए बच्चों को घर में बैठाने से कोई लाभ नहीं है स्कूल चलो अभियान का मुख्य उद्देश्य कोई भी बच्चा स्कूली शिक्षा से वंचित न रहने पाए इसके लिए माता-पिता तथा प्रबंध समिति की बैठक करके ,रैली निकालकर, तथा गांव में चौपाल लगाकर घर-घर जाकर प्रयास करने से इस अभियान में आशातीत सफलता प्राप्त की जा सकती है।

सीमा त्रिपाठी

शिक्षिका साहित्यकार लेखिका

लालगंज प्रतापगढ़

Post a Comment

0 Comments