गैंगेस्टर से सम्बन्धित 02अभियुक्तगण गिरफ्तार ।

 गैंगेस्टर से सम्बन्धित 02अभियुक्तगण गिरफ्तार ।

थाना सहतवार पुलिस द्वारा गैंगेस्टर से सम्बन्धित 02अभियुक्तगण को किया  गिरफ्तार ।

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

 पुलिस अधीक्षक  ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं आपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे चोरी/ लूट /नकबजनी/ की रोकथाम हेतु अभियान के क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा के निकट पर्येवक्षण में व क्षेत्राधिकारी बांसडीह  प्रभात कुमार के कुशल नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस टीम के थानाध्यक्ष सहतवार  दिनेश कुमार पाठक  देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अभियुक्तगण सम्बन्धित  मुखबिर की सूचना के आधार ददन नट , टुनटुन नट निवासीगण सिंगही थाना सहतवार जनपद बलिया को बभनौली शिव मन्दिर हडिहा खुर्द जानें वालें मार्ग से समय समय करीब 10.55 बजे  गिरफ्तार  किया  गया  गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायालय भेजा गया।

Post a Comment

0 Comments