अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की परिचयात्मक बैठक

 अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा  की परिचयात्मक बैठक


सुखपुरा बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश


अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा  की परिचयात्मक बैठक मनोज सिंह के हाते मे  रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक के पूर्व परंपरा के अनुसार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम एवं वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप महाराज जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । सामूहिक रूप से सभी क्षत्रिय बन्धुओं ने प्रार्थना पढ़ी, परिचय के साथ बैठक प्रारंभ हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  अनिल कुमार सिंह ने कहा  कि समाज की वर्तमान चुनौतियों पर विचार-विमर्श करते हुए कहा कि आज के समय में क्षत्रिय समाज को संगठित होकर एक मंच पर आना होगा। आपसी मतभेद भुलाकर एकता बनाए रखना बेहद जरूरी है, तभी सामाजिक उत्थान और अधिकारों की रक्षा संभव हो सकेगी।कहा कि 

"पद बड़ा नहीं, हम सब एक हैं"संरक्षक मनोज कुमार सिंह ने  कहा,

"कोई भी पद बड़ा नहीं होता, बल्कि समाज की एकता और सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है।"

उन्होंने समाज के सभी लोगों से संगठित रहने और परस्पर सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर मृत्युंजय सिंह, आंनद सिंह, डॉ मनोज सिंह, तारकेश्वर सिंह,सुनील सिंह, मनोज सिंह, तारकेश्वर सिंह बम, कुलदीप सिंह, शुभम सिंह, रविकांत सिंह, मिक्की सिंह, प्रमोद सिंह, घनश्याम सिंह,अमित पाल सिंह,अरुण सिंह,मनीष सिंह , राजेश सिंह उपस्थित रहे। अध्यक्षता कृष्णा चन्द्र सिंह ने किया,संचालन आनन्द सिंह ने तथा आभार मनोज सिंह ने ब्यक्त किया ।

Post a Comment

0 Comments