लावारिस वाहनों की होगी नीलामी
बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश
सहतवार थाने पर लावारिस वाहनों की होगी नीलामी बलिया सहतवार थाना के प्रांगण में लावारिस वाहनों की नीलामी होंगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल 2025को 12 बजे दिन लावारिस गाड़ियों की नीलामी होगी। उक्त जानकारी थाना सहतवार थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने दी,उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को वाहन चाहिये वह समय से थाना सहतवार प्रांगण में पहुँचकर वाहन की नीलामी में सहभागी बने।
0 Comments