रंगारंग कार्यक्रम
सुखपुरा(बलिया)। महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान सुखपुरा में शनिवार की देर शाम को वार्षिकोत्सव मे विद्यालय के छात्रों ने एक से बढकर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्वर्गीय चंद्रशेखर जी की पुत्रवधू डॉक्टर सुषमा शेखर व विशिष्ट अतिथि बांसडीह विधानसभा के विधायिका के प्रतिनिधि शांत स्वरूप शांत स्वरूप सिंह, गुड्डू सिंह ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।विद्यालय के छात्रों ने लोक गीत, कैसेट ड्रांस, ग्रुप नृत्य, प्रहसन,नाटक,कौव्वाली,चैती, चैता सुनकर लोगों का खुब वाहवाही लुटी।इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्रम से विद्यालय के प्रबंधक मनीष कुमार सिंह ने सम्मानित किया इस मौके पर जितेंद्र सिंह, संजय सिंह, विवेक सिंह, उपेंद्र सिंह, डॉक्टर प्रवीण सिंह, मनजीत सिंह, राकेश सिंह, मनीष सिंह, सुनील सिंह, अमित पाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।अंत में विद्यालय के प्रबंधक मनीष सिंह ने आए हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
0 Comments