परिचारक का बेटा बना साहब

 परिचारक का बेटा बना साहब



बलिया  आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश


 कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) पास करके क्षेत्र के ग्राम सभा धनपलिया निवासी अभिषेक यादव पुत्र दयाशंकर यादव ने कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा उत्तीर्ण कर पोस्टल असिस्टेंट पद हासिल किया है जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है  अभिषेक यादव बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है इसकी प्राथमिक शिक्षा जनपद के कैस्टरब्रिज स्कूल से हुई है शांत स्वभाव और मिलनसार होने के वजह से ग्राम सभा के लोग हमेशा उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते थे अभिषेक यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों एवं शिक्षकों को दिया है अभिषेक यादव के पिता यमुना प्रसाद सिंह इंटर कॉलेज विद्या भवन नारायणपुर में परिचारक के पद पर कार्यरत हैं अभिषेक यादव की सफलता पर क्षेत्र के सैकड़ो लोग उनके आवास पर पहुंच फूल मालाओं से स्वागत किया  इस दौरान मुख्य रूप से रामाशंकर यादव ,द्वारिका यादव,सुरेश पांडे,अजय सिंह,परमात्मा पांडे,अरविंद यादव नंद जी यादव,भरत यादव,छोटक प्रसाद,मनोज पांडे सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments