डॉ. संतोष अध्यक्ष और डॉ. सिद्धार्थ बने सचिव

 डॉ. संतोष अध्यक्ष और डॉ. सिद्धार्थ बने सचिव


बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश

प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ, बलिया शाखा की जनरल बॉडी बैठक प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से डॉ. संतोष चौधरी को अध्यक्ष और डॉ. सिद्धार्थ मणि दुबे को सचिव चुना गया। बैठक का आयोजन जनपद स्थित एक होटल में किया गया, जहां सचिव डॉ. सिद्धार्थ मणि दुबे ने उपस्थित चिकित्सकों का स्वागत किया और संघ की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। बैठक में जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. अभिषेक मिश्रा ने संघ के कार्यों की सराहना करते हुए नई कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा की। कुमार, जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. एस.के. यादव, जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्साधीक्षका डॉ. सुमिता सिन्हा सहित विभिन्न ब्लॉकों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सक उपस्थित रहे। बैठक में अन्य पदाधिकारियों का भी चयन किया गया। डॉ. सुमिता सिन्हा, डॉ. विनेश कुमार और डॉ. फैजल यूनुस खान को उपाध्यक्ष, डॉ. राकीब अख्तर और डॉ. रितेश सोनी को संयुक्त सचिव पद पर चुना गया। डॉ. शशि प्रकाश वित्त सचिव, डॉ. राहुल सिंह संपादक और डॉ. अभिषेक मिश्रा केंद्रीय कार्यकारिणी प्रतिनिधि बनाए गए। नवनिर्वाचित सचिव डॉ. सिद्धार्थ मणि दुबे ने सभी राजकीय चिकित्सकों से संघ की सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से डॉ. संतोष चौधरी और डॉ. सिद्धार्थ मणि दुबे के नाम का समर्थन किया, जिसका अनुमोदन मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया। इस अवसर पर अपनयी जिम्मेदारी, नयी पारी की सदस्यता ग्रहण करने का आग्रह किया और आश्वस्त किया कि संघ उनके हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। बैठक का समापन नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. संतोष चौधरी द्वारा किया गया

Post a Comment

0 Comments