प्रथम बार आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत
सुखपुरा(बलिया) :
कांग्रेस के दुसरी बार बने जिला अध्यक्ष उमाशंकर पाठक का यहां प्रथम बार आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कस्बे के पंडित जनार्दन उपाध्याय के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए श्री पाठक ने पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने का आह्वान किया।कहा कि आप डोर टू डोर जावें और पार्टी के नीतियों और कार्यक्रमों को लोगों को जानकारी दें।प्रत्येक बूथ पर एक जिम्मेदार पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपे।मतदाता सूची के आधार पर नए लोगों को मतदाता बनावें और जिनका नाम किन्हीं कारणों से कट गया है उनका नाम मतदाता सूची में अंकित करावें। इस मौके पर श्री पाठक को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।श्री पाठक ने बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी जनार्दन उपाध्याय को विधानसभा बांसडीह की प्रत्येक बूथो की मतदाता सूची सौंपी और मतदाता सूची के आधार पर लोगों को पार्टी से जोड़ने का आग्रह किया। इस मौके पर हरीन्द्र नाथ उपाध्याय,महाप्रसाद चौबे, आनंद पांडेय,विजय शंकर पाण्डेय,बीर बहादुर सिंह, रिषु पान्डेय,राजेश्वर सिंह,प्रवीण सिंह,बद्री सिंह,विजेंद्र पांडेय,अजीत शुक्ल आदि मौजूद रहे।
0 Comments