सेमीफाइनल मैच छपरा व महेन (गाजीपुर) के बीच खेला गया।

सेमीफाइनल मैच छपरा  व महेन (गाजीपुर) के बीच  खेला गया।

सुखपुरा (बलिया) 


संत यतीनाथ मिनी स्टेडियम सुखपुरा में बिलारी अंतर्जनपदीय फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच छपरा  व महेन (गाजीपुर) के बीच  खेला गया।कांटे के इस मैच में छपरा  ने महेन को 2- 0से पराजित किया।मैच के पहले हाफ के पांच मिनट बाद ही छपरा ने एक गोल मार कर बढ़त बना लिया ।

लगातार महेन‌ के खिलाड़ी प्रयास करते रहे ,लेकिन गोल नहीं उतार सके।मैच सामाप्ती के पांच मिनट पूर्व भी छपरा ने एक गोल मार दिया।इस प्रकार छपरा ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।  वैसे दोनों टीमों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया।इसके पूर्व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।मैच के रेफरी वीरेंद्र सिंह अकेला,राजू राय और अजीत सिंह रहे,जबकि कमेंट्री राणा सिंह, अमीत कन्नौजिया ने किया।आयोजक संगम यादव , भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ,पंचानंद यादव, अखिलेश यादव,पंकज सिंह, अशोक यादव,प्रमोद सिंह ,अंजय , सैफ  ,आकाश, मॉडल, प्रभात  , अभिषेक आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments