ब्रिज पर भयंकर जाम

 ब्रिज पर भयंकर जाम


सुखपुरा( बलिया


 कचहरी से होकर हॉस्पिटल रोड़ जाने वाले ओवर ब्रिज पर मरम्मत का कार्य आज सी कार्यदाई संस्था ने करना शुरू किया, कार्य शुरू होते ही ओवर ब्रिज पर भयंकर जाम लगना शुरू हो गया, जिसके चलते आम जनता, स्कूली बच्चे, मरीज और अन्य कार्यों से आने जाने वाले लोगों को घोर दिक्कतों का सामना करना पड़ा, सैंकड़ों की संख्या में छोटे बड़े वाहन टी डी कॉलेज चौराहा से लेकर पूरे मार्ग पर फंस गए, इन समस्या को लेकर जन अधिकार मंच के अध्यक्ष अतुल सिंह के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मण्डल ने नगर मजिस्ट्रेट से मिलकर तत्काल समस्या की गंभीरता से अवगत कराते हुए कार्यदाई संस्था को रात्री में मरम्मत का कार्य कराने हेतु कहा, जिस पर नगर मजिस्ट्रेट ने PWD के अधिशाषी अभियंता, CO tarffic और इंस्पेक्टर कोतवाली को मौके पर जाने हेतु आदेशित किया और मरम्मत का काम रात्रि में करने हेतु और अन्य निर्देश दिए, इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष राधा रमण अग्रवाल, प्रदीप रस्तोगी रविंद्र यादव, अरुण सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments