एनसीसी कैडेटों की विदाई समारोह

एनसीसी कैडेटों की विदाई समारोह

सुखपुरा(बलिया)। 



 विद्यालय प्रागंण मे सोमवार को  एनसीसी कैडेटों द्वारा कक्षा 10 व कक्षा 12 के एनसीसी कैडेटों को एक विदाई समारोह मे अपने सीनियर  एनसीसी कैडेटों को  नम आंखों, एव गमगीन माहौल मे  भावभीनी विदाई दी गयीं ।इस मौके पर  विद्यालय परिसर में आयोजित विदाई समारोह में एनसीसी के कैडेट्स द्वारा केक काट कर,एवं एक दुसरे केक खिलाकर   बोर्ड के परीक्षार्थियों और सीनियर्स को भाव भीनी विदाई।


इस विदाई समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक  दिनेश चंद्र सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि मेरे विद्यालय मे योग्य शिक्षकों के द्वारा अनुशासित तरिके से जो शिक्षा दी गयीं हैं वह काबिले तारीफ हैं ।मै उम्मीद नहीं पूर्ण विश्वास करता हुं कि इस विद्यालय के आगे चलकर विद्यालय का नाम रोशन करेगे।


समारोह को आशीष कुमार यादव, अनुराग कुमार सिंह श्वेता पाठक विनय सिंह तथा अंकित श्रीवास्तव ने संबोधित किया तथा बच्चों के बोर्ड परीक्षा में सफल होने की कामना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई दी।


         समारोह में आभार 

प्रवक्ता और कैप्टन अजय प्रताप सिंह  ने किया। तथा समारोह का संचालन डॉक्टर अशोक पांडे ने किया।


Post a Comment

0 Comments