पीपा पुल से दरौली घाट के समीप नीचे गिर कर बिहार जा रहा पिलुई निवासी युवक गम्भीर रूप से घायल
बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश
बिहार आने के लिए नदी पार करने के दौरान स्थानीय दरौली घाट के समीप अर्द्ध निर्मित पीपा पुल से नीचे गिर कर 40 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल का इलाज स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा गई।
जानकारी के अनुसार यू पी के थाना मनियर अन्तर्गत पिलुई गांव निवासी सुनील राजभर पुत्र नारायण राजभर सोमवार को सायं नदी पार के खरीद घाट पर पहुंचा।जहां से वह सरयु नदी के दक्षिणी पाट पर निर्मित पीपा पुल के माध्यम से उत्तरी पाट के नदी के दक्षिणी किनारे पहुंचा।यहां से वह निर्माणाधीन पीपा पुल के माध्यम से दरौली घाट की तरफ आ रहा था।इस दौरान एक पीपा पर सिलपट नहीं होने के कारण सुनील असन्तुलित हो कर अचानक पुल के नीचे नदी के रेता पर गिर कर बुरी तरह से घायल हो गया।उसके नीचे गिरते ही वहां मौजूद मजदूर दौड़ कर मौके पर पहुंच गए और सुनील को उठा कर खरीद घाट पर ले गए।जहां से सुनील को उस के घर भिजवा दिया गया।
0 Comments