बजट पेश होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त किया

 

बजट पेश होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त किया


बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश


 लोकसभा में देश का बजट पेश होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त किया ।  बजट पर खुशी जताते हुए इसे विकसित भारत के संकल्पों को सिद्ध करने वाला बताया है। साथ ही 12 लाख की आय तक जीरो इनकम टैक्स के फैसले को क्रांतिकारी कदम बताया है।
सजंय यादव जिलाध्यक्ष भाजपा 

  कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 विकसित भारत के संकल्पों को सिद्ध करने वाला है। यह कल्याणकारी, सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट देश के गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के समग्र विकास के साथ स्टार्टअप्स, इनोवेशन तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विभिन्न क्षेत्रों को समाहित करते हुए, अंत्योदय की भावना और नवोन्मेष की नव-दृष्टि से परिपूर्ण है। 140 करोड़ देशवासियों के कल्याण तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री का हार्दिक अभिनंदन।”वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार मिडिल क्लास पर फोकस किया है। साथ ही किसानों, महिला और युवाओं के लिए भी बड़े ऐलान किए हैं।सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत अब उधार की लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “पहली बार उद्यमी बनीं 5 लाख अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति महिला उद्यमी के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी, इसके तहत अगले 5 वर्षों के दौरान 2 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments