जन अधिकार मंच की बैठक
सुखपुरा(बलिया)। बलिया जन अधिकार मंच की बैठक सोमवार को मालगोदाम रोड़ कार्यालय पर संपन हुई , बैठक में इन दिनों जनपद में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए आम जनता से यातायात नियमों का अनुपालन करने की अपील की गई, साथ ही जिला प्रशासन से कुछ आवश्यक बिंदुओं पर तत्काल कारवाई की मांग की गई अध्यक्षता करते हुए अतुल सिंह ने प्रशाशन से मांग किया की जनपद में कई मार्गो पर ब्लैक स्पॉट है, जहां सुरक्षित यातायत संचालन हेतु जिला प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाया है। जिसमे प्रमुख रुप से रसड़ा बलिया मुख्य मार्ग में देवस्थली विध्यालय के पास सड़क के बीचों बीच डिवाइडर है। जो की घनी झाड़ियों से ढक गया है। और रात्रि में वाहन चालकों को बिल्कुल नहीं दिखता, यहां पहले भी कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं। और विगत दिनों जिले के एक प्रसिद्ध चिकित्सक भी अपनी जान गंवा चुके हैं, यहां कोई भी ऐसा संकेतक नही है। जिससे पता चले की सड़क के बीच डिवाइडर भी है, साथ ही सुखपुरा चौराहे पर बने डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर नही होने से यह रात्रि में दिख नहीं पाता, इसके साथ ही जनपद के लगभग सभी सड़को की पूरी पटरियों पर झाड़ियां और घास फूस घनी रूप में हो गई है, जो न पीडब्ल्यूडी को दिखता है न प्रशाशन को, साथ ही पिक अप वाहनों से भी सड़क दुर्घटनाएं बड़ी संख्या में बढ़ रही है जिला प्रशासन तत्काल इन बिंदुओं पर उचित कारवाई करे, बैठक में संजय तिवारी, प्रदीप रस्तोगी, रविंद्र यादव, नवीन कुमार, चंदन सिंह, बृजेश सिंह, राजीव पांडेय सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
0 Comments