सपा की बैठक

 सपा की बैठक

सुखपुरा(बलिया)।


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव  के निर्देश के क्रम मे सोमवार से  PDA चर्चा बैठक प्रदेश के सभी विधानसभाओं में  शुरू हो गया है जिसके अंतर्गत पहले दिन सोमवार को  बेरूआरबारी ब्लॉक के ग्राम सभा हरिपुर मे  लाला के छपरा टोला से शुरू हुआ।. इस बैठक में दलित समुदाय, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, समान्य बर्ग के सभी वर्गों के लोग उपस्थित हुए, पी डी ए जागरूकता कार्यक्रम की बैठक नंदलाल राजभर की अध्यक्षता मे किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि उन्होंने इस व्यवस्था को तोड़ने के लिए शुरू से ही आवाज उठाई, बल्कि जब देश आजाद हुआ तो संविधान बनकर अपेक्षित समाज की रक्षा कवच   के रूप में दिया। जिससे समाज में समानताएं रहे। रोहित कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा की पी डी ए का फार्मूला बताते हुए सभी जात बिरादरी के दबे कुछ ले लोगों को सम्मान दिलाने का नारा देते हुए 2027 में सपा सरकार बनाने का आवाहन किया

इस मौके पर सेक्टर प्रभारी सियाराम यादव, अशोक यादव, अमीर शेख, चंद्रिका राजभर, देव मुनि राम, हरिशंकर गोंड, वीरेंद्र यादव, गुड्डू अंसारी, गणेश ठाकुर, अफताब, शत्रुध्न सिंह, लाला मिश्रा, अवधेश राजभर, आदि सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे संचालक रोहित कुमार सिंह ने किया

Post a Comment

0 Comments