थाना अध्यक्ष सहतवार दिनेश पाठक की मेहनत रंग लाई माफियाओं के होश उड़े

सहतवार पुलिस कामयाबी के ओर
जितेन्द्र कुमार पासवान पुत्र बब्बन पासवान सा0 चाँदपुर पुरानी बस्ती थाना सहतवार जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के पास से  बरामद 07  प्लास्टिक की बोरी मे भरी हुयी 49 पेटी व 05 पेटी अलग से प्रत्येक पेटी मे 45 पाउच बन्टी बवली ठेका देशी शराब कुल 2430 पाउच कुल 486 लीटर ठेका देशी शराब बरामद , 01 प्लास्टिक के जरीकेन मे भरी हुयी करीब 20 लीटर अपमिश्रित देशी कच्ची शराब, एक अदद थैले मे अलग-2 पन्नी मे रखी हुयी 750 ग्राम यूरिया, 500 ग्राम नौशादर व 500 ग्राम फिटकरी के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-* SO दिनेश कुमार पाठक,  उ0नि0 अशोक कुमार शुक्ला , उ0नि0 सूरज कुमार , हे0का0 धनन्जय कुमार, हे0कां0 राजू कुमार,कां0मो0 आवेश ,कां0 अनिल कुमार चतुर्थ थाना सहतवार जनपद बलिया के द्वारा गिरफ्तार किया गया

Post a Comment

0 Comments