सिकंदरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता नवीन कुमार का हत्यारा गिरफ्तार
बलिया आजमगढ़ लखनऊ उत्तरप्रदेश
पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर आशीष मिश्र के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के 12 अगस्त मंगलवार को थानाध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक मय पुलिस टीम के द्वारा 30 जून को नवीन कुमार निवासी ग्राम भाटी थाना सिकन्दरपुर के अपहरण कर हत्या करने वाले मुख्य अभियुक्त बृजेश राय कीकोड़ा मोड़ के पास से अवैध असलहा व कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल और रक्तरंजित कपड़े बरामद किया गया ।
9 जुलाई को थाना सिकन्दरपुर पर नवीन कुमार पुत्र श्री राम रतन ग्राम भाटी पोस्ट बनहरा थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया की गुमशुदगी दर्ज की गयी थी । जिसके सम्बन्ध में दिनांक 27जुलाई को मु0अ0सं0 212/2024 धारा 365 भादवि बनाम 1. बृजेश राय पुत्र स्व0 अवधेश राय 2. नैन पत्नी स्व0 अवधेश राय 3. प्रियंका राय पुत्री अवधेश राय 4. राकेश उर्फ रिंकू राय पुत्र जनार्दन राय निवासीगण भाटी थाना सिकन्दरपुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । इसी क्रम में 3 अगस्त को रामरतन द्वारा थाना सिकन्दरपुर पर अपने पुत्र का पैंट-शर्ट व चप्पल लाकर बताया गया कि यह दियरा क्षेत्र खरीद घाट सिकन्दरपुर पर मिला है, जहाँ पर एक नरकंकाल (खोपड़ी व कुछ हड्डियां ) है, जो हमारे पुत्र का है ।12 अगस्त को थानाध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक मय पुलिस टीम के साथ लखनपार की तरफ मौजूद थे कि मूखबीर खास से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम भाटी के नवीन कुमार के अपहरण एवं हत्या की घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त बृजेश राय अपनी रिश्तेदारियों में लुक छुप कर आ जा रहा है और न्यायालय में हाजिर होने की फिराक में अपने रिश्तेदारों के साथ इंतजाम करने में लगा हुआ है और आज वह लखनपार की तरफ से नहर के रास्ते होते हुए खेजूरी की तरफ रास्ते से निकल सकता है यदि वही आसपास गाड़ाबंदी की जाए तो उसे पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष व हमराही पुलिस बल के द्वारा ग्राम किकोढ़ा जाने वाले तिराहा पर पहुंचकर गाड़ाबंदी कर आवश्यक न्यूनतम बल प्रयोग कर दबोच कर नियंत्रित कर पकड़ लिया गया। पकड़े हुए व्यक्ति ने अपना नाम पता बृजेश कुमार राय पुत्र स्व0 अवधेश राय ग्राम भाटी थाना सिकंदरपुर बताया। जिसकी जामातलाशी लेने पर उसके पैंट के फेट मे 01 अदद देसी तमन्चा 315 बोर बरामद हुआ तथा पहने पैट की दाहिनी जब से 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर UP52H4930 अंकित है
बृजेश राय उपरोक्त से वैज्ञानिक रीति से गहराई से पूछताछ की गई तो बताया कि मेरे गांव का नवीन राम मेरा मित्र था हम दोनों एक साथ मिलकर कंस्ट्रक्शन का व्यवसाय करते थे उसी के सिलसिले में मेरा 57000 (सत्तावन हजार ) रुपए नवीन पर बकाया था, मेरे द्वारा कई बार मांगने पर नवीन ने मेरा पैसा नहीं चुकाया था । इसी वजह से मेरा नवीन से विवाद हुआ था फिर दिनांक 30/06/24 को मैं नवीन को अपने मोटरसाइकिल से उसके घर से ले आया, मैंने सिकंदरपुर में नवीन को शराब पिलाई और खुद भी पी फिर मैं उसे अपना बकाया मांगा तो नवीन ने मना कर दिया और मैं फिर नवीन को अपने साथ अपनी इसी मोटरसाइकिल बिठाकर शराब पिलाने के बहाने घाघरा नदी के किनारे लेकर आया और नवीन के धुत हो जाने के बाद एक धारदार कटर ब्लेड से वार करके नवीन की हत्या कर दी और उसका मोबाइल निकाल लिया था हत्या करने के बाद मैंने नवीन का शव मूंज की झाड़ियां के बीच मौजूद एक गड्ढे में रखकर उसके ऊपर से कुश मूंज डालकर छुपा कर वहां से भाग निकला था । वह कटर ब्लेड खरीद रोड और मोबाइल दूसरी जगह छुपा दिया था उस घटना के बाद से ही नवीन के घर वाले और पुलिस मुझे ढूंढ रही थी और मैं यहां वहां अपनी रिश्तेदारियों में लुक छुप कर रह रहा था इस घटना के बारे में मैंने अपनी मां नैनकुमारी और अपनी बहन प्रियंका को घटना के बारे में बताकर और यह बात कर कि अगर कोई मेरे बारे में या नवीन के बारे में पूछने आता है तो यही बताना कि मेरा बेटा भी उसी दिन से गायब है । उसका भी पता नहीं चल रहा है । उसने बताया कि मै जिस कटर ब्लेड से उसकी हत्या की थी वह कटर ब्लेड रक्त व रंजित कपड़े बरामद करा दूंगा । अभियुक्त के जुर्म स्वीकारोक्ति के बयान के आधार पर उपरोक्त बरामदगी की गई ।
मौके पर पकड़े गए अभियुक्त को गिरफ्तार कर बरामद माल कब्जे में लेकर थाना सिकन्दरपुर में दर्ज मु0अ0सं0 212/2024 धारा 302, 364, 201, 120बी भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)v, (3)2)vi एससी एसटी एक्ट तथा मु0अ0सं0 220/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
0 Comments