सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा कुर्की के लिए उदघोषित 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार
सिकन्दरपुर बलिया
पुलिस अधीक्षक बलिया देवरंजन वर्मा के कुशल निर्देशन मेंअपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा (उत्तरी) के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर आशीष मिश्र के कुशल नेतृत्व मे थाना सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता ।
गुरुवार को थाना सिकन्दरपुर थानाध्यक्ष दिनेश पाठक के नेतृत्व में मय टीम द्वारा चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/ सन्दिग्ध व्यक्ति, तलाश वांछित वारण्टी करते हुए कुर्की के लिए उदघोषित 03 नफर वारण्टी अभियुक्तगण 1.भरत पुत्र विश्वनाथ सा0 सिसोटार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया 2.घूरा तुरहा पुत्र मिश्री सा0 सिसोटार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया को उसके घर से सम्बन्धित मु0नं0 1166/96 सरकार बनाम भरत वगैरह धारा 323,504,506,325 भादवि थाना सिकन्दरपुर बलिया, 3. शुभनारायण तिवारी पुत्र बैजनाथ तिवारी सा0 माल्दह थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया को उसके घर से सम्बन्धित अ0सं0 204/17 धारा 138(बी) विद्युत अधिनियम सरकार बनाम शुभनारायण तिवारी वगैरह में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 धर्मवीर यादव , उ0नि0 शिवमूर्ति तीवारी,का0 आयुष सिंह . का0 प्रदीप सोनकर . का0 विनय चौधरी थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया द्वारा गिरफ्तार किया गया थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक के दिशा निर्देश में
0 Comments