लीग मैच का मुकाबला

 लीग मैच  का मुकाबला

सुखपुरा(बलिया) आजमगढ़ उत्तरप्रदेश


 माँ भगवती क्रिकेट ग्राउंड पर फ्री इंट्री प्रतियोगिता का दूसरे बुधवार को  लीग मैच का  मुकाबला सुखपुरा बनाम बांसडीह के बीच खेला गया।.


जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सुखपुरा की टीम मात्र 83 रन पर ढ़ेर हो गयी। जबाब में बांसडीह की टीम 7 विकेट से मैच जीत गयी।. दुसरे दिन के  मैच मे   मैन ऑफ द मैच मोहित को ट्रॉफी मारुति इन्टपाइजेज के प्रोपराइटर मनीष सिंह के कर कमलों से प्रदान किया गया ।

क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि  पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मंजय सिंह व  प्रदीप वर्मा  प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल रहे।. निर्णायक की भूमिका पंकज गिरी और संतोष पांडे ने निभाई।.  आयोजनकर्ता रोहित कुमार सिंह, ऋषिकेश सिंह, शुभम सिंह, सरोज ठाकुर, लखन, राहुल सिंह, मनजीत, बिट्टू, भोला, गोलू, नदीम, बेचन, पिन्टू शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments