मुख्य दरवाजा तोड़ चोर अंदर घुस गए

  यूपी बड़ौदा बैंक में सोमवार की रात मुख्य दरवाजा तोड़ चोर अंदर घुस गए


सुखपुरा बलिया आजमगढ़ उत्तर प्रदेश

सुखपुरा थाना क्षेत्र के पचखोरा स्थित यूपी बड़ौदा बैंक में सोमवार की रात मुख्य दरवाजा तोड़ चोर अंदर घुस गए।स्ट्रांग रूम तक पहुंचे कि सायरन बजने लगा। सायरन सुन पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस दौड़ी दौड़ी बैंक पहुंची। लेकिन इसकी भनक चोरों को लग गई। वह अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।


सोमवार कि रात्रि बारह बजे के करीब पचखोरा के यूपी बड़ौदा बैंक शाखा का मुख्य दरवाजे के ताले को  चोर काटकर अन्दर दाखिल हो गये थे।चोर स्ट्रांग रुम के पास पहुंच गये थे ।चोरों ने सायरन का तार नहीं काट सके थे। स्ट्रांग रुम के पास पहुंचते ही सायरन बजने लगा। ठीक उसी समय सुखपुरा के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने हमराहियों के साथ रात्रि गस्त चेकिंग मे हुटर बजाते हुए। पचखोरा चौराहे पर पहुंच कर अपने हमराहियों के साथ रात्रि गस्त पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों से अभी बातचीत ही कर रहे थे ।कि बैंक की  सायरन बजने की आवाज सुन पुलिस के लोग  भगे‌ भगे‌ बैंक के पास पहुंचे। वहां दरवाजा खुला देख पुलिस के हाथ पांव फूलंने लगा। लेकिन अंदर जाने पर स्ट्रांग रूम बंद मिला। रात में अत्यधिक कोहरे की वजह से अगल-बगल कुछ दिखाई नहीं दे रहा था इसी मौके का फायदा उठाकर  चोर भागने मे सफल रहे। प्रभारी निरीक्षक ने इसकी सूचना बैंक के अधिकारियों को दिया।करीब तीन चार घंटे बाद पहुंचे बैंककर्मियों ने बैंक के स्ट्रांग रूम  को सुरक्षित देखकर राहत की सांस ली।संयोग ही अच्छा था।कि पुलिस की गाड़ी हुटर बजाते हुए पचखोरा पहुंची थी जिसके कारण एक बडी लूट की घटना बच गई वैसे प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि अपराधियों की तलाश में पुलिस लगी हुई है


Post a Comment

0 Comments