उदबाहो बाबा के नाम पर निर्मित होने वाले गेट का ब्लाकप्रमुख ने किया विधिवत पूजा सिकन्दरपुर(बलिया) समस्त ग्रामवासियों के आ

 

उदबाहो बाबा के नाम पर निर्मित होने वाले गेट का ब्लाकप्रमुख ने किया विधिवत पूजा

सिकन्दरपुर(बलिया) आजमगढ़ उत्तरप्रदेश

 समस्त ग्रामवासियों के आस्था के केन्द्र हरनाटर के उदबाहो बाबा के नाम पर निर्मित होने वाले गेट का आधारशिला शनिवार को मुख्य अतिथि ब्लाकप्रमुख नवानगर केशव प्रसाद चौधरी ने विधिवत पूजन के बाद एक समारोह में किया।जिस में सैकड़ों की संख्या में गाँव के पुरूष व महिलाओं ने भाग लिया 

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि केशव चौधरी ने आस्था की व्याख्या करते हुए कहा कि सभी व्यक्तियों को अपने धर्म और पहुंचे हुए सन्तों के प्रति आस्था रखनी चाहिए।उन्होंने गेट के निर्माण हेतु ग्रामप्रधान राकेश राय उर्फ टुनटुन राय के प्रयास की सराहना करते हुए ग्रामपंचत के विकास हेतु हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया।बताया कि यह गेट 9 लाख रुपया की लागत से निर्मित होगा।इस अवसर पर दयाशंकर राय,लक्ष्मी गुप्त,उपेन्द्र राय,रविन्द्र वर्मा,विपिन राय,नागेन्द्र सिंह,अशोक राय,शिवकुमार सिंह,रमेश राय,मौक़ाबिल राम,धीरेन्द्र राय,झारखंडे यादव,संजीत शर्मा,चन्दन राय,धनंजय राय आदि मौजूद रहे। प्रारम्भ में ग्रामप्रधान व प्रमुख लोगों ने माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का स्वागत तथा अन्त में ग्रामप्रधान राकेश राय उर्फ टुनटुन राय ने समारोह में मौजूद लोगों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments