धारा 82 सीआरपीसी नोटिस

82 सीआरपीसी  की नोटिस चस्पा


सुखपुरा बलिया आजमगढ़ उत्तरप्रदेश

सुखपुरा  थाना सुखपुरा पर पंजीकृत अपराध संख्या 134/ 2023 धारा 41 ,411 ,413, 420, 467, 468, 471 में वांछित अभियुक्त दिलीप राजभर पुत्र मनोज राजभर निवासी नागपुर थाना रसड़ा के द्वारा न्यायालय में उपस्थित न होने के विरुद्ध न्यायालय अपर मुख्य मजिस्ट्रेट द्वितीय बलिया द्वारा निर्गत धारा 82 सीआरपीसी नोटिस के आदेश के तहत जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मधुकर उपाध्याय ने गांव में मुनादी करा कर अभियुक्त के मुख्य दरवाजे पर नोटिस चश्पा कर आदेश का तामिल कराया।


Post a Comment

0 Comments