मो0सा0 चोरी से संबंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार,
थाना सुखपुरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मो0सा0 चोरी से संबंधित 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद चोरी की गयी मोटर साइकिल बरामद
बलिया आजमगढ़ उत्तर प्रदेश
पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री एस. आनन्द द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं वाछित अभियुक्तो एवं सायंकालीन पैदल गस्त व चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन विषय़क चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया व क्षेत्राधिकरी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 राम लाल राम मय हमराही कर्मचारीगण का0 अभय सिंह, का0 परशुराम व का0 जितेन्द्र यादव द्वारा दिनाँक 15.12.2023 को थाना सुखपुरा अन्तर्गत बैसहा तिराहा पर सायंकालीन वाहन चेकिंग किया जा रहा था कि सुल्तानपुर की तरफ से एक व्यक्ति मोटर साईकिल लेकर आ रहा था पुलिस वालों को देखकर गाडी मोडकर भागना चाहा कि पुलिस वाले समय करीब 20.55 बजे *राहुल कुमार राजभर पुत्र स्व0 चन्द्रमा राजभर निवासी कुर्थिया थाना सुखपुरा जनपद बलिया* को गिरफ्तार किया गया । जिसके पास एक अदद चोरी की ग्लैमर मोटर साईकिल कूट रचित नं0 9704 चेचिस नं0 MBLJAR021HGC10815 बरामद हुई थी । जिस पर समुचित धाराओं में मु0अ0सं0 326/2023 धारा 41,411,465,468 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया ।
0 Comments