बरात में आतिशबाज़ी के दौरान हमले के दो वांछित आरोपी गिरफ्तार
रामपुरचिट में ईंट–पत्थर से किया गया था जानलेवा वार
बलिया।
चितबड़ागांव थाना पुलिस ने रामपुरचिट गांव में बारात के दौरान आतिशबाज़ी को लेकर हुए जानलेवा हमले के मामले में दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट–पत्थर भी बरामद कर लिया। दोनों आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, बीते 5 दिसंबर को ग्राम रामपुरचिट में वादी पप्पू प्रसाद की बहन मनीषा की शादी में बारात आई थी। उसी दौरान आतिशबाज़ी को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ और आरोपी पक्ष ने एकजुट होकर बारातियों व घरातियों पर छत से ईंट–पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया था, जिसमें कई लोग घायल हो गए और विवाह समारोह में बाधा उत्पन्न हो गई। घटना के बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर पर थाना चितबड़ागांव में मु.अ.सं. 216/25 धारा 191(2), 109, 110, 115(2), 351(3), 352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
अभियुक्तों की तलाश में पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। रविवार को उ0नि0 अतुल कुमार व हेड कांस्टेबल संतोष यादव क्षेत्र भ्रमण, वांछित तलाश व रोकथाम अपराध के दौरान रामपुरचिट मोड़ पहुंचे, जहां से दोनों आरोपी पकड़े गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मारकण्डेय यादव पुत्र स्व. रामप्रवेश यादव तथा लक्ष्मण यादव पुत्र रामप्रवेश यादव, निवासी ग्राम रामपुरचिट, थाना चितबड़ागांव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसके बाद उनकी निशानदेही पर छत पर रखे ईंट–पत्थर बरामद किए गए।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अतुल कुमार और हेड कांस्टेबल संतोष यादव शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में कानून–व्यवस्था बनी रहे।


0 Comments