सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, दो गंभीर घायल

 

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, दो गंभीर घायल
पीरकपुर (सुखपुरा), बलिया। 



सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आपायल के पीरकपुर (भाभो) गांव में गुरुवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवक की जान चली गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया।

जानकारी के अनुसार पीरकपुर निवासी रितिक चौहान (21) पुत्र रामायण चौहान एवं किसन चौहान (22) पुत्र स्वर्गीय घुरुन चौहान अपने रिश्तेदारों के साथ मोटरसाइकिल से शेखपुर स्थित बहन के घर विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात समारोह से लौटते समय सुखपुरा थाना क्षेत्र के तपनी गांव के समीप उनकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी पुआल लदी ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और रितिक चौहान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार किसन चौहान व मृतक रितिक का भांजा पीयूष चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां किसन की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। पीयूष का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू की। उधर इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक रितिक चार बहनों में इकलौता भाई था, जिसकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीण उन्हें सांत्वना देने में लगे हैं।

Post a Comment

0 Comments