सुखपुरा इंटर कॉलेज मार्ग पर नाली निर्माण से बढ़ा विवाद,

 

सुखपुरा इंटर कॉलेज मार्ग पर नाली निर्माण से बढ़ा विवाद,

 विद्यालय परिवार ने की जिला अधिकारी से कार्रवाई की मांग

सुखपुरा (बलिया)।





बलिया–सिकन्दरपुर मुख्य मार्ग से लगे सुखपुरा इंटर कॉलेज तक जाने वाला रास्ता इन दिनों नाली निर्माण को लेकर विवादों में घिर गया है। ग्राम सभा द्वारा मार्ग के किनारे नाली निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन इसका डिज़ाइन और निकास व्यवस्था न होने के कारण स्थानीय लोगों व विद्यालय परिवार में नाराज़गी व्याप्त है।

स्थानीय लोगों के अनुसार जिस साइड नाली का निर्माण किया जा रहा है, वहां के निवासी पहले से ही अपनी निजी भूमि पर घर बनाकर रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण करते हुए चौबुचरा भी बना चुके हैं। अब जब ग्राम पंचायत ने पानी निकास की व्यवस्था का कार्य शुरू किया है, तो कमजोर वर्ग के निवासियों के चौबुचरे तोड़कर घर से सटाकर नाली बनाई जा रही है, जबकि जहां प्रधान या प्रधान प्रतिनिधि से जुड़े लोगों के मकान पड़ते हैं, वहां नाली को मुख्य सड़क की ओर सकरा करते हुए ले जाने की कोशिश की जा रही है। इससे सड़क पहले से भी अधिक संकरी होने का खतरा बढ़ गया है।

इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार सिंह ने थाना सुखपुरा में लिखित शिकायत देकर रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने और नाली निर्माण की उचित दिशा तय करने की मांग की है। वहीं अखिल भारतीय पूर्वांचल व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने स्पष्ट कहा कि नाली निर्माण से पहले जल निकासी की ठोस व्यवस्था की जाए। यदि यह नाली ऐसे ही बनती है, तो संकरी सड़क विद्यालय आने वाले छात्रों और वाहनों के लिए बड़ी समस्या बन जाएगी।

हर वर्ष विद्यालय में आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की परीक्षाओं का सेंटर पड़ता है। ऐसे में भारी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। यदि सड़क और संकरी हुई तो परीक्षार्थियों के समय से केंद्र तक पहुँचने में बाधाएँ उत्पन्न होंगी।

स्थानीय जनता का आरोप है कि ग्राम प्रधान व सचिव ने मोहल्ले वालों को बिना निकासी समाधान बताए पूरे नाले का निर्माण कराने के लिए गुमराह किया। जलकल विभाग की योजना के पाइप से ही पूरे मोहल्ले के पानी निकास की बात सोचना अव्यवहारिक है। यह नाली भविष्य में जलभराव का बड़ा संकट पैदा कर सकती है।

विद्यालय परिवार ने जिला अधिकारी से हस्तक्षेप की गुहार लगाते हुए मांग की है कि किसी बड़ी समस्या के उत्पन्न होने से पहले उचित कार्रवाई की जाए और पहले पानी निकासी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Post a Comment

0 Comments