महिला पिछले कई महीनों से न्याय की आस में
28 जुलाई से न्याय की लड़ाई लड़ रही वसारिखपुर की महिला, घर में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप, केवल एनसीआर दर्ज होने से पीड़िता में रोष
बलिया(राष्ट्र की संपत्ति)
तहसील सिकंदरपुर क्षेत्र के वसारिखपुर गांव की 38 वर्षीय महिला पिछले कई महीनों से न्याय की आस में सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर है। पीड़िता का कहना है कि 28 जुलाई से वह लगातार थाने, तहसील और जनपद मुख्यालय के दौरे कर रही है, लेकिन अब तक उसे केवल आश्वासन के अलावा कोई ठोस राहत नहीं मिल सकी है।
पीड़िता के अनुसार, घटना के बाद से आरोपी पक्ष के लोग उसे लगातार धमका रहे हैं। जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं और पूरे परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाने की बात कही जा रही है, जिससे वह और उसका परिवार दहशत में हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस ने सख्त कार्रवाई की होती तो पीड़िता को इतनी मानसिक प्रताड़ना नहीं झेलनी पड़ती। गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश का माहौल है और लोग निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर प्रशासन पीड़िता की फरियाद को कब गंभीरता से लेगा और उसे कब तक दफ्तरों के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी।


0 Comments