राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा बैठक संपन्न
सिकन्दरपुर बलिया
नवानगर खंड के अंतर्गत बाबा देवकीनंदन शाखा, मालदा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साप्ताहिक शाखा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खंड संचालक कौशल जी, खंड कार्यवाह लक्ष्मण जी सहित दुष्यंत जी, अंबर जी, चंदन जी, अरुण जी, निरंजन जी तथा अजीत जी उपस्थित रहे। शाखा में बौद्धिक सत्र का संचालन प्रांत कुटुंब प्रबोधन प्रमुख संजय जी द्वारा किया गया, जिन्होंने परिवार एवं समाज के समरसता पूर्ण विकास पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर जिला कार्यवाह सतीश जी, प्रेम प्रकाश जी तथा जिला प्रचारक अनुपम जी ने भी संगठन की गतिविधियों एवं आने वाले कार्यक्रमों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। बैठक में सभी स्वयंसेवक बंधुओं ने संगठन के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने का संकल्प लिया। शाखा का समापन प्रार्थना एवं राष्ट्रगीत के साथ किया गया।


0 Comments