भरौली में बड़ा हादसा: शिक्षक पर गिरा एचटी तार

 भरौली में बड़ा हादसा: शिक्षक पर गिरा एचटी तार

भरौली में बड़ा हादसा: शिक्षक पर गिरा एचटी तार, मौके पर मौत – 10 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे बिजली विभाग के अफसर

बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के भरौली गांव में मंगलवार को उस समय हृदयविदारक हादसा हो गया जब एक निजी विद्यालय के पास ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन (एचटी) तार अचानक टूट कर नीचे गिर पड़ा। इसकी चपेट में आने से विद्यालय के शिक्षक मनीष कुमार सिंह (50 वर्ष), निवासी अमरौली, थाना सिमरी, जिला बक्सर की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार, अपराह्न लगभग दो बजे विद्यालय की छुट्टी होने के बाद शिक्षक व कर्मचारी बच्चों को बसों और अन्य साधनों से घर भेज रहे थे। बच्चे निकल चुके थे और मनीष कुमार सिंह अपनी बाइक स्टार्ट कर ही रहे थे कि अचानक ऊपर से गुजरा एचटी तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया। देखते ही देखते वे आग की लपटों में घिर गए। विद्यालय के अन्य कर्मचारियों ने दौड़कर कंबल डालकर आग बुझाने की कोशिश की और तत्काल पावर हाउस को लाइन कटवाने की सूचना दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

सूचना पर नरहीं पुलिस मौके पर पहुंची और प्रधानाध्यापक के साथ घायल शिक्षक को सदर अस्पताल बलिया ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों का अस्पताल में रो-रोकर बुरा हाल था।

ग्रामीणों ने बताया कि जिस पोल से तार टूटा, वहां का जंफर पहले से खराब था और कई बार इसकी शिकायत भी की गई थी। कुछ दिन पूर्व भी यह तार टूटा था, लेकिन रात का समय होने से बड़ा हादसा टल गया था। लोगों ने बताया कि यदि तार कुछ मिनट पहले टूटता तो विद्यालय के दर्जनों बच्चे और कर्मचारी इसकी चपेट में आ सकते थे।

हैरानी की बात यह रही कि हादसे के 10 घंटे बाद तक बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी या लाइनमैन मौके पर नहीं पहुंचा। बसंतपुर सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, जो देर रात तक बहाल नहीं हुई। ग्रामीणों ने विभाग की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले भी ऐसी घटनाओं में छात्रों की जान जा चुकी है, लेकिन बिजली विभाग के जिम्मेदारों के रवैये में कोई सुधार नहीं दिखता।


Post a Comment

0 Comments