कस्बे व मालदह क्षेत्र में बढ़ाई गई गश्त
सिकंदरपुर (बलिया)। आगामी त्योहारों को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद भर में विशेष गश्त अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत थाना सिकंदरपुर क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कस्बे के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस सक्रिय नजर आई।
अपराध निरीक्षक नरेश मलिक, चौकी प्रभारी सिकंदरपुर व मालदह, दुहा विहरा सहित सभी चौकियों के पुलिस कर्मियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त तेज कर दी है। शुक्रवार की शाम को पुलिस टीमों ने कस्बे के मुख्य मार्गों, बाजारों, धार्मिक स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल मार्च कर जनता में सुरक्षा का भरोसा जगाया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी व वाहनों की जांच भी की गई।
प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसी के तहत सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखने, गश्त बढ़ाने और हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपराध निरीक्षक नरेश मलिक ने बताया कि त्योहारों में भीड़भाड़ के दौरान जेबकतरी, चोरी या अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस की टीमें दिन-रात निगरानी कर रही हैं। बाजारों में विशेष चौकसी रखी जा रही है ताकि आमजन निश्चिंत होकर खरीदारी कर सकें। वहीं, चौकी प्रभारी सिकंदरपुर, मालदह और दुहा विहरा की टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग की और लोगों को सतर्क रहने की अपील की।
त्योहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सभी धार्मिक आयोजनों में सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे। अधिकारी स्तर पर लगातार समीक्षा बैठकें की जा रही हैं, ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे इस गश्त अभियान से आम जनता में सुरक्षा का एहसास बढ़ा है। लोगों ने पुलिस की इस तत्परता की सराहना की और कहा कि त्योहारों के दौरान ऐसी मुस्तैदी से आम जनमानस को काफी राहत महसूस होती है





0 Comments