पत्रकारिता कोई व्यवसाय नहीं बल्कि एक मिशन है
बलिया (राष्ट्र की संपत्ति)
सत्य को बिना किसी राग-द्वेष और दबाव के जनता तक पहुंचाना ही पत्रकारों का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए, क्योंकि पत्रकारिता कोई व्यवसाय नहीं बल्कि एक मिशन है। उक्त विचार मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, बलिया के तत्वाधान में बलेजी, फेफना में संस्थापक सदस्य उमाशंकर चौधरी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर आयोजित स्मृति सभा एवं जिला पत्रकार सम्मेलन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकार समाज की धुरी हैं, जो कठिन परिस्थितियों में भी जनसमस्याओं को शासन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम में ग्रापए के प्रदेश महामंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि संगठन उत्तर प्रदेश में पत्रकारों का सबसे बड़ा समूह है, जो 75 जनपदों की तहसीलों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। नवंबर माह में मंडल स्तर पर ज्ञापन सौंपने के बाद लखनऊ विधानसभा पर संगठन अपनी आवाज बुलंद करेगा।
सम्मेलन में सैकड़ों पत्रकारों सहित शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य, सहकारिता एवं सामाजिक सद्भावना के क्षेत्र में योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पत्रकार श्रवण पाण्डेय को जिला संरक्षक तथा सानंदन उपाध्याय को नगर प्रभारी मनोनीत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनार्दन सिंह ने तथा संचालन छोटेलाल चौधरी ने किया। जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


0 Comments