महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
चितबड़ागांव (बलिया)
पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत थाना चितबड़ागांव द्वारा जमुना राम स्नातकोत्तर कॉलेज, ग्राम मानपुर, चितबड़ागांव में महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय एवं थाना प्रभारी चितबड़ागांव महोदय की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम में संबंधित प्रधानाचार्य, उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल सरिता पटेल, महिला कांस्टेबल सुषमा तथा समस्त स्टाफगण मौजूद रहे। इस अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण तथा सुरक्षा से संबंधित कानूनों और योजनाओं की जानकारी दी गई। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में धैर्य, विवेक और संयम से कार्य करते हुए अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें तथा किसी भी आपात स्थिति में डायल 112, 1076, 1090, 102, 108 पर संपर्क कर त्वरित सहायता प्राप्त करें।
साथ ही साइबर क्राइम से सुरक्षा पर विशेष जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को बताया गया कि किसी भी अज्ञात लिंक, संदिग्ध कॉल या संदेश पर प्रतिक्रिया न दें और साइबर ठगी से संबंधित सूचना टोल फ्री नम्बर 1930 पर तुरंत दें।
कार्यक्रम के अंत में थाने पर महिलाओं व बालिकाओं के लिए स्थापित मिशन शक्ति केंद्र के उद्देश्यों एवं सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।


0 Comments