जनता समय पर देगी जवाब : बांसडीह
बांसडीह/बलिया(राष्ट्र की संपत्ति)
नेताओं ने कहा कि वे सदैव लोकनायक जयप्रकाश नारायण, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर और समाजवादी आंदोलन के जनक मुलायम सिंह यादव की विचारधारा पर विश्वास रखते हैं। इन महान नेताओं ने राजनीति को सेवा और संघर्ष का माध्यम बनाया, लेकिन वर्तमान समय में राजनीतिक भाषा का गिरता स्तर बेहद चिंताजनक है।
“पद पाना आसान नहीं होता, लेकिन उससे भी बड़ी बात होती है पद की गरिमा को संभालना,” वक्ताओं ने कहा। उनका मानना है कि राजनीति में इतनी गिरावट पहले कभी नहीं देखी गयी।
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे किसी भी परिस्थिति में अपशब्दों का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा नेता अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं तो करने दें, लेकिन समाजवादी पार्टी की पहचान हमेशा संयम, शालीनता और मुद्दों की राजनीति से होनी चाहिए।
नेताओं ने जोर देकर कहा कि लोकतांत्रिक विरोध भी लोकतांत्रिक तरीके से ही होना चाहिए। राजनीति का उद्देश्य केवल चर्चा में बने रहना नहीं, बल्कि जनता की सेवा करना है।
उन्होंने विश्वास जताया कि जनता सब कुछ देख रही है और समय आने पर लोकतांत्रिक तरीके से करारा जवाब देगी। “सच्चाई की राह कठिन जरूर होती है, लेकिन जीत हमेशा सत्य की ही होती है।
0 Comments