करंट की चपेट में आने से मौत

 करंट की चपेट में आने से मौत


सुखपुरा /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)




 सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीरा बस्ती, नई बस्ती में एक दर्दनाक हादसा हुआ। हरेराम यादव की दो पुत्रियों – बड़ी आंचल (15 वर्ष) और छोटी अलका यादव (12 वर्ष) – की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों बच्चियां स्कूल से घर लौट रही थीं कि धराहरा स्थित रास्ते में जमा पानी में गिरा 440 वोल्ट का विद्युत तार उनके लिए घातक साबित हुआ। अचानक करंट आने से वे मौके पर ही दम तोड़ गईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों मृतकों के शव कब्जे में ले लिए। हरेराम यादव लगभग 10 वर्ष पूर्व हल्दी थाना क्षेत्र के बजरहां चैन छपरा से जीरा बस्ती नई बस्ती में बस गए थे। दुर्घटना स्थल पर स्थानीय लोग और ग्रामीण भी जमा हुए, लेकिन करंट के कारण किसी ने भी मदद नहीं कर पाया। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के चलते तीन महीने से पानी जमा है, जिसकी शिकायत जिला अधिकारी और मुख्यमंत्री तक की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि करोड़ों रुपये की लागत से रोडवेज वर्क साप बनाया गया था, लेकिन न तो सड़क का गड्डा भरा गया और न ही विद्युत तार सही किए गए। यही वजह है कि यह दुखद हादसा हुआ। पूरे इलाके में मातम पसरा है और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

Post a Comment

0 Comments